Another leader active in the exercise was BJP's national spokesperson Zafar Islam, an old friend of Jyotiraditya Scindia who shares a good rapport with him. A week ago at the wedding of BJP president JP Nadda's son, Home Minister Amit Shah had a detailed discussion with Zafar Islam. Sitting in a sort of semi-circle with only Zafar Islam right in front of him, Amit Shah was flanked by Narendra Singh Tomar, Dharmendra Pradhan, Shivraj Singh Chouhan and Narottam Mishra.
मध्य प्रदेश में ऑपरेशन लोटस की जिम्मेदारी केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने संभाली थी लेकिन बीजेपी के एक और नेता थे जिन्होंने साइलेंट किलर की भूमिका निभाई वो थे जफर इस्लाम। नरेंद्र सिंह तोमर के हुकुम के एक्का थे। जिनका नाम तब तक सामने नहीं आया जब कि वह खुद सिंधिया को लेने के लिए उनके घर नहीं गए। और जब खुलासे हो ही रहे हैं तो यह भी सुन लीजिए कि होली के दिन जब प्रधानमंत्री ने सिंधिया से मुलाकात की थी तो कमरे में तीन नहीं चार लोग थे। पहले खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, दूसरे गृह मंत्री अमित शाह, तीसरे ज्योतिरादित्य सिंधिया और अंतिम शख्स जफर इस्लाम थे।